प्रबोध, प्रवीण तथा प्राज्ञ की ऑनलाइन परीक्षाएँ एवं मोक टेस्ट

सी-डैक, पुणे के सहयोग से केंद्रीय हिंदी प्रशिक्षण संस्थान ,राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय द्‌‌वारा हिंदी प्रबोध, प्रवीण तथा प्राज्ञ की अब ऑनलाइन  परीक्षाएँ आयोजित की जा रही  हैं । वर्ष 1955 से अब तक ये परीक्षाएँ पारंपरिक रूप से लिखकर आयोजित की जाती थीं लेकिन आधुनिकीकरण के परिप्रेक्ष्य में अब यह निर्णय लिया गया है कि उक्त परीक्षाओं का 75% भाग ऑनलाइन रूप में आयोजित किया जाए । चूँकि भाषा शिक्षण में लेखन कौशल का विकास भी उतना ही महत्त्वपूर्ण है अत: इस परीक्षा का 25% भाग (भाग 'ख') हाथ से लिखा जाना है । अगर आप जानना चाहते हैं कि हिन्दी की ये परीक्षाएं ऑनलाइन कैसे आयोजित की जाती हैं तथा प्रश्नपत्रों का स्वरूप कैसे होता है या फिर आप स्वयं ही मोक टेस्ट देना चाहते हैं तो बस इतना करना है कि नीचे दिये लिंक पर क्लिक करें - http://203.199.132.10/onlineexamPPP तथा  मुख्य पृष्ठ खुलने पर चित्र में ऊपर दर्शाए अनुसार मोक टेस्ट पर क्लिक करें । मोक टेस्ट आपको निर्धारित समय में ही पूरा करना होगा तथा आप अपना प्राप्तांक भी तुरंत देख सकते हैं । हिन्दी भाषी भी अपना कार्यालयीन हिन्दी भाषा ज्ञान परीक्षण के लिए इस वेब साइट का निशुल्क प्रयोग कर सकते हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ऑनलाइन हिन्दी प्रशिक्षण हेतु लीला प्रबोध , प्रवीण एवं प्राज्ञ के नए पाठ्यक्रम

यूनिकोड और हिन्दी शब्द संसाधन (Unicode & Hindi Word Processor)

NOV.13 HINDI PRABODH PRAVEEN & PRAGYA EXAM. RESULT PUBLISHED