संदेश

सितंबर 22, 2011 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कुछ महत्वपूर्ण एवं अत्यंत उपयोगी वेबसाइट के पते

चित्र
14 सितंबर 1949  को भारतीय संविधान सभा ने सर्वसम्मति से हिन्दी को संघ सरकार के राजकीय प्रयोजनों के लिए "राजभाषा" का दर्जा प्रदान किया था। इसलिए यह ऐतिहासिक दिन हमारे राष्ट्रीय गौरव का दिन है। आइये भारतीय एकता की मजबूती के लिए हिन्दी को अपनाएं ।  यहाँ कुछ महत्वपूर्ण एवं अत्यंत उपयोगी वेबसाइट के पते आपकी जानकारी और उपयोग के लिए प्रदर्शित किए जा रहे हैं- 1. माइक्रोसॉफ़्ट इंडिक सॉफ्टवेयर टूल (यूनिकोड) डाउनलोड करने के लिए - http://specials.msn.co.in/ilit/Hindi.aspx http://bhashaindia.com/ 2. एक भाषा से दूसरी भाषा में लिप्यंतरण के लिए- http://www.google.com/transliterate/indic 3. नि:शुल्क हिन्दी सॉफ्टवेयर सीडी तथा भारतीय भाषाओं का सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने के लिए- http://www.ildc.in/ 4. अंगेजी में टायपिंग कर हिन्दी लिपि में लिखने के लिए- www.google.com/transliterate/indic http://www.quillpad.com/hindi/ 5. राजभाषा विभाग गृह मंत्रालय भारत सरकार(राजभाषा संबंधी सभी नियम अधिनियम वार्षिक कार्यक्रम तथा फॉर्म आदि सहित मशीनी अनुवाद के लिए “मंत्र” MANTRA SOFTWARE डा