संदेश

दिसंबर 10, 2013 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

दुर्गापुर (पश्चिम बंगाल) में केंद्रीय सचिवालय हिन्दी परिषद,नई दिल्ली की एक नई शाखा का गठन

चित्र
  केंद्रीय सचिवालय हिन्दी परिषद , नई दिल्ली की एक नई  शाखा का गठन हाल ही में दुर्गापुर (पश्चिम बंगाल) में किया गया है। शाखा के उदघाटन सहित इसकी प्रथम औपचारिक बैठक का आयोजन नेशनल पावर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट , दुर्गापुर के तत्वावधान में दिनांक 08/12/2013 को किया गया। इस प्रथम बैठक को समिति के अन्य कार्यकारिणी सदस्यों एवं पदाधिकारियों के अतिरिक्त श्री विमल कुमार जैन , प्रबन्धक (अभियांत्रिकी) , इंडियन ऑइल कार्पोरेशन , श्री सुनील कुमार श्रीवास्तव ( उप निदेशक , एनपीटीआई) तथा श्री विश्वजीत मजूमदार ( प्राध्यापक , हिशियो , राजभाषा विभाग , गृह मंत्रालय) ने भी संबोधित किया। समिति के कार्यकलापों पर प्रकाश डालते हुए संरक्षक श्री सुभाष चंद्र मिश्र ( पूर्व प्रबन्धक एवं पूर्व सचिव , नराकास , दुर्गापुर इस्पात संयंत्र) और मंत्री श्री रमेश प्रसाद (शाखा प्रबन्धक , यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया) ने कहा कि परिषद का मुख्यालय एक्स वाई -68 , सरोजिनी नगर , नई दिल्ली-23 में स्थित है। इसकी स्थापना 3 मार्च 1960 को श्री हरिबाबू कंसल के द्वारा की गई थी। परिषद का ध्येय सरकारी कामकाज में हिन्दी का प्रयोग बढ़ाना है