संदेश

2013 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

दुर्गापुर (पश्चिम बंगाल) में केंद्रीय सचिवालय हिन्दी परिषद,नई दिल्ली की एक नई शाखा का गठन

चित्र
  केंद्रीय सचिवालय हिन्दी परिषद , नई दिल्ली की एक नई  शाखा का गठन हाल ही में दुर्गापुर (पश्चिम बंगाल) में किया गया है। शाखा के उदघाटन सहित इसकी प्रथम औपचारिक बैठक का आयोजन नेशनल पावर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट , दुर्गापुर के तत्वावधान में दिनांक 08/12/2013 को किया गया। इस प्रथम बैठक को समिति के अन्य कार्यकारिणी सदस्यों एवं पदाधिकारियों के अतिरिक्त श्री विमल कुमार जैन , प्रबन्धक (अभियांत्रिकी) , इंडियन ऑइल कार्पोरेशन , श्री सुनील कुमार श्रीवास्तव ( उप निदेशक , एनपीटीआई) तथा श्री विश्वजीत मजूमदार ( प्राध्यापक , हिशियो , राजभाषा विभाग , गृह मंत्रालय) ने भी संबोधित किया। समिति के कार्यकलापों पर प्रकाश डालते हुए संरक्षक श्री सुभाष चंद्र मिश्र ( पूर्व प्रबन्धक एवं पूर्व सचिव , नराकास , दुर्गापुर इस्पात संयंत्र) और मंत्री श्री रमेश प्रसाद (शाखा प्रबन्धक , यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया) ने कहा कि परिषद का मुख्यालय एक्स वाई -68 , सरोजिनी नगर , नई दिल्ली-23 में स्थित है। इसकी स्थापना 3 मार्च 1960 को श्री हरिबाबू कंसल के द्वारा की गई थी। परिषद का ध्येय सरकारी कामकाज में ह...

हिन्दी दिवस पर विशेष

चित्र
आस्ट्रेलिया के विक्टोरिया प्रांत में स्थित मेलबोर्न शहर के एक ट्राम के सामने सुरक्षा संदेश देने के लिए हिन्दी भाषा का प्रयोग चकित करने वाला है , हम भारत वासी अपनी राष्ट्र भाषा और राजभाषा " हिन्दी " का सम्मान करना आखिर कब सीखेंगे.......?

गुरु महिमा

चित्र
                श्री गुरूवै नमः                   गुमनामी के अंधेरे में था पहचान बना दिया दुनिया के गम से मुझे अनजान बना दिया उनकी ऐसी कृपा हुई गुरू ने मुझे एक अच्छा इंसान बना दिया  ..............................     हम साक्षर न होते तो किताबें कौन पढ़ता आपके खिले चेहरे को कमल कौन कहता यह तो करिश्मा है शिक्षक दिवस का व रना पत्थर के मकबरे को ताजमहल कौन कहता ...........? गुरू ब्रम्हा , गुरू विष्णु , गुरू देवो महेश्वरा गुरू साक्षात परम्ब्रम्ह तस्मय श्री गुरूवनमः (नोट- उक्त सुंदर पदयांश इंटरनेट के  किसी साइट से  डाउनलोड कर मेरे एक पूर्व प्रशिक्षार्थी श्री अमर कुमार शर्मा ने शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर मुझे समर्पित किया है, मैं उनका आभार प्रकट करते हुए  आंशिक संशोधन के साथ इसे मैं पुनः आप सभी को समर्पित कर रहा हूँ। उस अनाम कवि  को भी साधुवाद जिन्...

Prabodh Praveen Pragya Exam॰Result, May 2013

चित्र
प्रबोध ,प्रवीण एवं प्राज्ञ परीक्षाओं के परिणाम     हिन्दी शिक्षण योजना ,राजभाषा विभाग (गृह मंत्रालय,भारत सरकार) द्वारा मई 2013 में आयोजित हिन्दी प्रबोध ,प्रवीण एवं प्राज्ञ परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिये गए हैं , परीक्षार्थी अपने क्षेत्र (पूर्व , पश्चिम आदि ) के आधार पर नीचे दिये लिंक से परीक्षा परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं। पश्चिम बंगाल के परीक्षार्थी कृपया अपना क्षेत्र पूर्व (East) चुने तथा प्रबोध ,प्रवीण एवं प्राज्ञ में से  जिस स्तर की परीक्षा में बैठे थे, उस पर क्लिक करें ( परीक्षार्थी  find option में जाकर अपना रोल नंबर टाइप कर तुरंत परिणाम देख सकते हैं।) -   For Prabodh Result -   http://rajbhasha.nic.in/e1may13.pdf   For Praveen Result -   http://rajbhasha.nic.in/e2may13.pdf For Pragya Result -     http://rajbhasha.nic.in/e3may13.pdf

राजभाषा की जीत

चित्र

Me, Borishailla : The Epic Saga Of The Rise Of Bangladesh Written by Dr. Mahua Maji

चित्र
एक पठनीय कालजयी उपन्यास     डॉ॰ महुआ माजी कृत बांग्लादेश के अभ्युदय की महागाथा       मैं बोरिशाइल्ला हाल ही में मुझे डॉ॰ महुआ माजी कृत “मैं बोरिशाइल्ला” उपन्यास पढ़ने को मिला। युवा लेखिका ने अपने विस्तृत शोध और पारिवारिक स्रोतों से मिली जानकारी को अपनी लेखकीय कल्पना शक्ति से कथारूप देकर कलमबद्ध कर इसे “बांग्लादेश के अभ्युदय की महागाथा” की संज्ञा दी है। इसकी प्रामाणिकता असंदिग्ध है। उन्नीस सौ सैंतालीस से लेकर   सत्तर के दशक तक बांग्लादेश के लाखों बेघर हुए बंगाली जो युद्धकाल में पलायन कर भारत में आ बसे थे , उनकी संततियाँ आज भी उस अमानवीय यातना को भूल नहीं पाई है। जिन लोगों ने उस पीड़ा को साक्षात भोगा है , उनकी जुबान को ही लेखिका ने कथा नायक केष्टो घोष के माध्यम से आकार दिया है। बंगभंग पर हिन्दी में इससे पहले इतने व्यापक फ़लक पर किसी ने रचनाकार ने कोई उपन्यास लिखा हो ऐसी मेरी जानकारी में तो कम से कम नहीं है। हाँ , यशपाल के “झूठा-सच” नामक वृहदाकार उपन्यास में अवश्य स्वाधीनता आंदोलन और भारत-पाक विभाजन की त्रासद घटना   को अत्यंत मार्...

Prabodh Praveen Pragya Examination Result, November 2012

हिन्दी शिक्षण योजना ,राजभाषा विभाग (गृह मंत्रालय,भारत सरकार) द्वारा नवंबर 2012 में आयोजित हिन्दी प्रबोध ,प्रवीण एवं प्राज्ञ परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिये गए हैं , परीक्षार्थी अपने क्षेत्र (पूर्व , पश्चिम आदि ) के आधार पर नीचे दिये लिंक से परीक्षा परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं। पश्चिम बंगाल के परीक्षार्थी कृपया अपना क्षेत्र पूर्व (East) चुने तथा जिस स्तर की परीक्षा में बैठे थे , उस पर क्लिक करें- Prabodh Praveen Pragya Examination Result, November 2012