संदेश

जून 30, 2010 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मई 2010 के हिन्दी प्रबोध प्रवीण और प्राज्ञ परीक्षा के परिणाम घोषित

चित्र
राजभाषा विभाग (गृह मंत्रालय) , हिन्दी शिक्षण योजना द्वारा मई 2010 की हिन्दी प्रबोध,प्रवीण और प्राज्ञ परीक्षा के परिणाम दिनांक 30 जून 2010 को घोषित कर दिए गए  हैं। पूर्व क्षेत्र से परीक्षा में  बैठे प्रशिक्षार्थी अपने परीक्षा परिणाम नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक कर देख सकते हैं- प्रबोध के लिए - http://www.rajbhasha.nic.in/e1may10.pdf प्रवीण के लिए - http://www.rajbhasha.nic.in/e2may10.pdf प्राज्ञ के लिए - http://www.rajbhasha.nic.in/e3may10.pdf यदि उपर्युक्त लिंक से परिणाम देखने मे  आपको कोई असुविधा अनुभव हो तो आप सीधे राजभाषा विभाग के वैबसाइट http://www.rajbhasha.nic.in  पर क्लिक करें तत्पश्चात केंद्रीय हिन्दी प्रशिक्षण संस्थान पर क्लिक कर परीक्षा परिणाम देखने के लिए पूर्व क्षेत्र के परिणामों पर डबल क्लिक करें- http://www.rajbhasha.nic.in/hindiexam.htm सभी सफल परीक्षार्थियों को हार्दिक बधाई ।