राजभाषा विभाग द्वारा मई ,2012 में आयोजित हिन्दी प्रबोध ,प्रवीण एवं प्राज्ञ परीक्षाओं के परिणाम घोषित


केंद्रीय सरकार के हिंदीतर भाषी कर्मचारियों/अधिकारियों के लिए हिन्दी शिक्षण योजना,राजभाषा विभाग (गृह मंत्रालय,भारत सरकार) द्वारा प्रबोध प्रवीण एवं प्राज्ञ परीक्षाओं का आयोजन क्रमशः 22 , 23 एवं 24  मई  2012  को देश के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों में किया गया था। उक्त परीक्षाओं के परिणाम 29 जून 2012  को राजभाषा विभाग के वेब-साइट- http://www.rajbhasha.nic.in/hindiexam.htm
पर प्रकाशित किए गए हैं , दुर्गापुर केंद्र से इन परीक्षाओं में शामिल हुए परीक्षार्थी अपना परीक्षा-फल इस ब्लॉग पर दिये गए निम्नलिखित लिंक पर क्लिक कर सीधे भी देख सकते हैं-
PRABODH प्रबोध के लिए लिंक-
http://rajbhasha.nic.in/e1may12.pdf
PRAVEEN प्रवीण के लिए लिंक-
http://rajbhasha.nic.in/e2may12.pdf
PRAGYA प्राज्ञ के लिए लिंक-
http://rajbhasha.nic.in/e3may12.pdf

सभी सफल परीक्षार्थियों को हार्दिक शुभकामनाएँ ।
नए सत्र की हिन्दी प्रशिक्षण कक्षाएं 02 जुलाई 2012 से प्रारम्भ हो चुकी हैं

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ऑनलाइन हिन्दी प्रशिक्षण हेतु लीला प्रबोध , प्रवीण एवं प्राज्ञ के नए पाठ्यक्रम

यूनिकोड और हिन्दी शब्द संसाधन (Unicode & Hindi Word Processor)

ई महाशब्दकोश E-Mahashabdakosh