कम्प्युटर पर हिन्दी में कार्य करने के लिए उपयोगी सॉफ्टवेयरों पर नराकास स्तरीय राजभाषा संगोष्ठी का आयोजन

नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति(नराकास) ,दुर्गापुर के सौजन्य से राष्ट्रीय विद्युत प्रशिक्षण संस्थान (पूर्वी क्षेत्र),दुर्गापुर द्वारा दिनांक 28 मार्च 2012 को एकदिवसीय नराकास स्तरीय  राजभाषा संगोष्ठी का आयोजन किया गया। एनपीटीआई के एसआईटी हाल में आयोजित इस कार्यक्रम का विषय था-"राजभाषा विभाग एवं अन्य संस्थानों द्वारा निर्मित हिन्दी सॉफ्टवेयर एवं प्रौद्योगिकी विकास"। सीएमईआरआई (सीएसआईआर) के पूर्व निदेशक डॉ॰ वी॰के॰ सिन्हा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे,अन्य विशिष्ट अतिथियों में दुर्गापुर इस्पात संयंत्र के उपमहाप्रबंधक (प्रशासन /कार्मिक)श्री संदीप माथुर तथा एनपीटीआई के उपनिदेशक (तकनीकी) श्री एस॰के॰ श्रीवास्तव मौजूद थे। संकाय सदस्य के रूप में आलोच्य विषय पर प्रकाश डालने के लिए श्री साकेत सहाय ,राजभाषा अधिकारी ,ओबीसी तथा श्री विश्वजीत मजूमदार ,प्राध्यापक,राजभाषा विभाग उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में दुर्गापुर के विभिन्न कार्यालयों से आए हुये प्रतिनिधियों को हिन्दी यूनिकोड में कार्य हेतु आईएमई ,वर्चुअल फोनेटिक सहित  हिन्दी से जुड़े विविध सॉफ्ट वेयरों की जानकारी स्लाइड शो के माध्यम से तथा इंटरनेट के माध्यम से दी गई,जिसे सभी प्रतिभागियों ने अत्यंत उपयोगी और ज्ञानवर्धक बताया।

टिप्पणियाँ

  1. आदरणीय मजूमदार सर जी को इस महान कार्य के लिए बहुत बहुत धन्यवाद। हमारे तरफ से भी एक छोटी से कोशिश जारी है जिसका उदाहरण https://www.sites.google.com/site/narakasjsr/ है कृपया इसपर अपनी टिप्पणी देने का कष्ट करें।

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ऑनलाइन हिन्दी प्रशिक्षण हेतु लीला प्रबोध , प्रवीण एवं प्राज्ञ के नए पाठ्यक्रम

NOV.13 HINDI PRABODH PRAVEEN & PRAGYA EXAM. RESULT PUBLISHED

यूनिकोड और हिन्दी शब्द संसाधन (Unicode & Hindi Word Processor)