हिम्मत करने वालों की कभी हार नहीं होती..........




हिम्मत करने वालों की हार नहीं होती
लहरों से डर कर नैया पार नहीं होती ।

नन्ही चीटीं जब खाना लेकर चलती है
चढ़ती दीवारों पर सौ बार फिसलती है
मन का विश्वास रगों में साहस भरता है
चढ़कर गिरना ,गिरकर चढ़ना न अखरता है
आखिर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती
कोशिश करने वालों की हार नहीं होती ।

डुबकियाँ सिंधु में गोताखोर लगाता है
जा जा कर खाली हाथ लौट आता है
मिलते न मोती सहज ही पानी में
चढ़ता दूना उत्साह इसी हैरानी में
मुट्ठी उसकी खाली हर बार नहीं होती
हिम्मत करने वालों की हार नहीं होती ।

असफलता एक चुनौती है,स्वीकार करो
क्या कमी रह गई देखो और सुधार करो
जब तक न सफल हो,नींद चैन सब त्यागो तुम
संघर्ष करो,मैदान छोड़ मत भागो तुम
कुछ किए बिना ही जय जयकार नहीं होती
हिम्मत करने वालों की हार नहीं होती ॥

(यह स्वर्गीय हरिवंश राय बच्चन की लिखी कविता है )

टिप्पणियाँ

  1. बहुत अच्छा वीडियो है। जब ऑडीशन चल रहे थे तो मैने ये देखा था..एक बार फिर से सैल्यूट...यही है असली हिम्मत

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ऑनलाइन हिन्दी प्रशिक्षण हेतु लीला प्रबोध , प्रवीण एवं प्राज्ञ के नए पाठ्यक्रम

NOV.13 HINDI PRABODH PRAVEEN & PRAGYA EXAM. RESULT PUBLISHED

यूनिकोड और हिन्दी शब्द संसाधन (Unicode & Hindi Word Processor)