Prabodh प्रबोध : अभ्यास सामग्री

प्रबोध पाठमाला के प्रमुख पाठों का सारांश
मुंबई की बारिश
 
मुंबई एक सुंदर महानगर है। यहाँ ऊंची-ऊंची इमारतें हैं,साथ ही समुद्रतट,हरियाली तथा पार्क भी हैं। मुंबई में जून से अगस्त तक खूब बारिश होती है। बारिश के दिनों में यहाँ के लोग खूब पिकनिक मनाते हैं। यहाँ का हाजी अली,जुहू बीच,चौपाटी का समुद्र तट,जहांगीर आर्ट गॅलरी,प्रिंस ऑफ वेल्स म्यूज़ियम,गेटवे ऑफ इंडिया,जीजा माता उद्यान,नेहरू विज्ञान केंद्र,मछलीघर तथा महालक्ष्मी मंदिर पर्यटन के प्रमुख स्थल हैं। पाठ की लेखिका को जुहू बीच जाकर समुद्र की ऊंची-ऊंची लहरों को देखना अच्छा लगता था। समुद्रतट पर होने वाले सूर्यास्त का अदभूत दृश्य देखकर ही वे घर लौटती थीं। मुंबई में बिताए बचपन के उन दिनों की याद लेखिका को अब भी आती है।
                                                                            पाँच प्रश्न

एक बार बादशाह अकबर ने अपने दरबारियों की बुद्धि परीक्षा लेने के लिए पाँच प्रश्न पूछे। ये प्रश्न थे - सबसे सुंदर फूल कौन सा है? किसका दूध सबसे पौष्टिक होता है? सबसे मीठी चीज़ क्या है? सबसे अच्छा पत्ता कौन सा है? और सर्वश्रेष्ठ राजा कौन है? दरबारियों ने अपनी अपनी बुद्धि से राजा को विभिन्न उत्तर दिये। लेकिन बीरबल चुप रहे। अंत में राजा के पूछने पर बीरबल ने कहा – महाराज, कपास का फूल, जिससे कपड़ा बनता है, सबसे सुंदर है। माँ का दूध ही सर्वश्रेष्ठ होता है। मिठास जबान में होती है,जिससे मीठे वचन निकलते हैं। पत्तों में पान श्रेष्ठ है क्योंकि यह पूजा में और अतिथियों के स्वागत में काम आता है। राजाओं में इन्द्र श्रेष्ठ हैं जो वर्षा के देवता हैं, वर्षा के कारण ही जीव जन्तु जीवित रह पातेहैं। उनके बुद्धिमतापूर्ण जवाब सुनकर महाराजा अकबर और सभी दरबारी काफी खुश हुए।
                                                                     जयपुर की सैर

पिछले माह पाठ के लेखक अपने परिवार के साथ एलटीसी लेकर जयपुर की सैर पर गए। जयपुर एक सुंदर जगह है। वहाँ पर्यटकों के देखने लायक अनेक चीजें हैं। शहर से चौदह किलोमीटर दूर आमेर का किला है। वहाँ शीशमहल देखने लायक है। पास ही देवी का मंदिर और बाज़ार भी है। वहाँ से लौटकर लेखक हवामहल देखने गए। हवामहल के पास ही जंतर-मंतर और वेधशाला है,जिसका निर्माण राजा जयसिंह ने किया था। इसके बाद वे रामनिवास बाग में स्थित प्रसिद्ध कला संग्रहालय देखने गए। शाम को “बड़ा बाज़ार” में उन्होने ख़रीदारी की। एक मित्र के आग्रह पर वे राजस्थानी जीवन शैली देखने “चोखी ढाणी” भी गए वहाँ से लौटकर अगले दिन वे झीलों का शहर उदयपुर के लिए प्रस्थान किया ।
                                                                   आतिथ्य
रतनपुर गाँव मे रामदीन पटेल रहता था । उसके बेटे किसान की शादी सुशीला से हुई थी। बहू ने घर की पूरी ज़िम्मेदारी ठीक से सम्हाल ली थी। एक दिन सुशीला ने देखा कि तीन महिलाएं आकर भर के सामने स्थित नीम के पेड़ के नीचे बैठी हैं। डोफार हो गई पर उन्होने कुछ खाया नहीं है। सुशीला ने उन्हें अपने घर चलने का निवेदन किया । उनमें से एक ने कहा मैं भाग्यलक्ष्मी हूँ,ये समृद्धि हैं और ये शांति हैं। किसी एक को ही तुम अपने घर ले जा सकती हो। सुशीला ने सास को पूरा हाल बताया। सास ने समृद्धि को बुलाने को कहा पर ससुर चाहते थे कि भाग्यलक्ष्मी को ही बुलाया जाए,क्योंकि भाग्य से ही सब कुछ मिलता है।सुशीला ने कहा मेरे विचार से हमें शांति को बुलाना चाहिए । घर में शांति रहेगी सुख और समृद्धि भी आ जाएगी। रामदीन ने बहू की बात मान ली। सुशीला ने जैसे ही शांति देवी को अपने साथ घर चलने को कहा उसके पीछे समृद्धि और भाग्यलक्ष्मी भी चली आ रही थीं। किसी ने ठीक ही कहा है – “गोधन गजधन वाजिधन और रतन धन खान। जब आए संतोष धन, सब धन धूल समान॥“
                                                                     त्योहार

भारतीय संस्कृति में त्योहारों का बड़ा महत्व है। सभी धर्मों के लोग कोई न कोई त्योहार ज़रूर मनाते हैं। दीवाली हिंदुओं का त्योहार है । इसाइयों का बड़ा त्योहार क्रिसमस या बड़ा दिन है। ईद मुसलमानों का त्योहार है। त्योहार में लोग खुशियाँ मनाते हैं और मिठाइयाँ बांटते हैं। लोग त्योहारों में परस्पर शत्रुता भूलकर प्रेम् से गले मिलते हैं। जाति ,धर्म और भाषा भेद भूलकर लोग एकदूसरे की खुशी में भी भाग लेते हैं। त्योहार हमारे जीवन में नवीनता लाते हैं। यह हमारे जीवन में नया उल्लास और नई उमंग भर देता है।
                                                                   भारत देश

भारत एक विशाल देश है। इसके तीन ओर समुद्र है,उत्तर कि तरफ हिमालय है। पाकिस्तान,बांग्लादेश,चीन,नेपाल आदि भारत के पड़ोसी देश हैं। भारत में 28 राज्य हैं,सात (7) केंद्र शासित क्षेत्र हैं। नई दिल्ली भारत की राजधानी है। क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान सबसे बड़ा और गोवा सबसे छोटा राज्य है। आबादी की दृष्टि से सबसे बड़ा राज्य उत्तरप्रदेश और सबसे छोटा राज्य सिक्किम है। चीन के बाद हमारे देश की जनसंख्या विश्व में सबसे ज़्यादा है। भारत मे करीब 1650 भाषाएँ हैं , जिनमें 20-25 भाषाएँ प्रमुख रूप से बोली जाती हैं । हिन्दी जानने और बोलने वाले लोगों की संख्या सर्वाधिक है । भारत विविधता का देश है,फिर भी लोगों मे एकता है। इसीलिए कहते हैं कि भारतीय संस्कृति मे अनेकता में एकता है।
                                                                        पर्यावरण
सुबह-सुबह मुहल्ले में खबर फैली कि रामू की गाय को किसी ने जहर खिलाकर मार दिया है, पर जांच करने पर पता चला कि कचरे के ढेर से पोलिथीन खाने से उसकी मौत हुई है। पुलिस इंस्पेक्टर ने लोगों को सलाह दी कि प्लास्टिक बैग का कम से कम इस्तेमाल करें। इसीतरह जब मोहनजी अपने चाचाजी के घर लखनऊ से कौसानी लौटे तो उनका बेटा बीमार पड़ गया । डॉक्टर ने कहा शहर का प्रदूषित जल पीने से उसे पीलिया हो गया है और वायु प्रदूषण से उसके फेफड़े में भी संक्रमण हुआ है। नियमित दवा खाने और परहेज करने से ठीक हो जाएगा । डॉक्टर को दिखाकर जब वे घर लौटे तो अपनी पत्नी से कहा- पता नहीं लोग हवा ,पानी आदि सबको क्यों दूषित करते हैं? हमें अपनी गाड़ियों का धुआँ कम करना चाहिए, कल कारखानों की गंदगी नदियों में नहीं फेंकना चाहिए। जीवन में सफाई का ध्यान रखना चाहिए । पत्नी ने भी सहमत होते हुए कहा कि बच्चों को भी इसकी सीख देने की जरूरत है।
                                                                      बिहू पर्व
असम का एक बड़ा त्योहार है-बिहू । वर्ष में तीन बार बिहू मनाया जाता है । पहला “कंगाली” बिहू है। यह आश्विन माह की संक्रांति के दिन मनाया जाता है। इस दिन किसान अच्छी फसल के लिए देवी-देवताओं से प्रार्थना करते हैं। “भोगाली” असम का दूसरा बिहू है। जब किसान की मेहनत रंग लाती है,उसके खलिहान अन्न से भर जाते हैं,तब यह त्योहार मनाया जाता है। वैशाख के महीने में “बोहागी” बिहू मनाया जाता है। इसे “रंगाली” बिहू भी कहते हैं। यह प्रेम और उल्लास का पर्व है। इस अवसर पर युवक-युवतियाँ नाचते-गाते हैं।बिहू जैसे पर्व भारत की भावनात्मक एकता के प्रतीक हैं।
                                                      स्वदेशी और स्वभाषा के जनक गांधीजी

गांधीजी ने दक्षिण अफ्रीका में सर्वप्रथम सत्याग्रह आंदोलन कर रंगभेद और नस्लभेद के खिलाफ अपनी लड़ाई की शुरुवात की । नेटाल के सत्याग्रह आश्रम में रह रहे तमिल,तेलुगु,बँगला,गुजराती आदि भिन्न भाषा भाषी बच्चों को आपस में हिन्दी में बातचीत करते देखकर उन्हें प्रेरणा मिली कि भारत के भिन्न भिन्न भाषा भाषियों को जोड़ने वाली भाषा हिन्दी ही हो सकती है। भारत लौटकर उन्होने हिन्दी प्रचार सभाओं की स्थापना की। गांधीजी का यह पक्का विश्वास था कि लोगों के अंदर स्वराज के लिए लड़ने की शक्ति तभी आ सकती है जब उनके मन में स्वभाषा और स्वदेशी के प्रति सम्मान का भाव हो। गांधीजी के नेतृत्व में चले स्वराज आंदोलन से अंततः हमें आज़ादी मिली, पर उनका यह भी मानना था कि इस अमूल्य स्वतन्त्रता को बनाए रखने के लिए हमें स्वभाषा और स्वदेशी पर अभिमान करना चाहिए।
                                                                   हिन्दी का महत्व

संविधान बनाने वालों ने यह ज़रूरी समझा था कि देश में एक ऐसी भाषा होनी चाहिए , जिसे सब लोग आसानी से बोल व समझ सकें। इसी लिए हिन्दी को संविधान के अनुच्छेद 343(1) के तहत राजभाषा का दर्जा दिया गया है। हिन्दी का क्षेत्र बहुत व्यापक होने के कारण यह राजभाषा ही नहीं बल्कि भारत देश की राष्ट्रभाषा भी है। हिन्दी भारत में ही नहीं वरन विदेशों में भी प्रचलित है। हिन्दी के गाने और फिल्में भारत में ही नहीं , विश्व के कई देशों में लोकप्रिय है। विश्व के लगभग 150 विश्वविद्यालयों में हिन्दी का पठन-पाठन किया जाता है। किसी भी समाज को एकता के सूत्र में बांधने का कार्य भाषा करती है इसलिए “हिन्दी ही क्यों” का उत्तर स्वयं ही मिल जाता है।
पाठमाला के पाठों से संबन्धित प्रश्नोत्तर

(इन्हें बड़े आकार में पढ़ने के लिए आप संबंधित पाठ के ऊपर Double Click करें )

अंग्रेज़ी शब्दों का देवनागरी लिपि में लेखन अभ्यास

Agreement एग्रीमेंट   Human ह्यूमन     Pavilion पवेलियन
Asia एशिया               Hight हाइट           Quarter क्वार्टर
Advance एडवांस       Ice cream आइस क्रीम Quotation कोटेशन
Authority अथॉरिटी Increment इंक्रीमेंट Query क्वेरी
Allotment अलॉट्मेंट Information इन्फॉर्मेशन Recover रिकवर
Annual एनुयल Income tax इनकम टैक्स Region रिजियन
Balance बैलेन्स Join जॉइन Register रजिस्टर
Bill बिल Junior जूनियर Revenue रेविन्यू
Bank बैंक Judgement जजमेंट Receipt रिसीप्ट
Bouncer बाउंसर Justice जस्टिस Reservation रिज़र्वेशन
Bonus बोनस Lift लिफ्ट Railway रेल्वे
Computer कम्प्युटर Light लाइट Station स्टेशन
Canteen कैंटीन Lavel लेवल Screen स्क्रीन
College कॉलेज Labour लेबर Shooting शूटिंग
Commentary कमेंट्री Lien लिएन Short hand शॉर्ट हैंड
Cyber city साइबर सिटी Meeting मीटिंग Stadium स्टेडियम
Colony कॉलोनी Medium मीडियम Studio स्टूडियो
Century सेंचुरी Modle मॉडल Stethoscope स्टेथोस्कोप
Conference कॉन्फ्रेंस Maximum मैक्सिमम Southern सौदर्न
Chemical कैमिकल Museum म्यूज़ियम Speech स्पीच
Department डिपार्टमेंट National नेशनल Staff स्टाफ
Driving ड्राइविंग Noting नोटिंग Sanction सैंकशन
Dispensary डिस्पेंसरी Number नंबर Statement स्टेटमेंट
Drawing room ड्राइंग रूम Northern नोर्दर्न Training ट्रेनिंग
Director डाइरेक्टर Normal नॉर्मल Taxi टैक्सी
Duty ड्यूटी Overtime ओवरटाइम Travel ट्रैवल
Deputation डेपुटेशन Outing आउटिंग Typing टाइपिंग
Engineer इंजीनियर Order ऑर्डर Teaching टीचिंग
Earned leave अर्ण्ड लीव Ordinance ऑर्डिनेन्स Technology टेक्नालजी
Environment एनवयरमेंट Official आफ़िशियल University यूनिवर्सिटी
Furniture फर्नीचर Practical प्रैक्टिकल Union यूनियन
Fridge फ्रिज Programme प्रोग्राम Universal यूनिवर्सल
Film फ़िल्म Posting पोस्टिंग Uniform यूनिफ़ार्म
Festival फेस्टीवल Property प्रॉपर्टि Vitamin विटामिन
File फ़ाइल Pay fixation पे फ़िक्सेशन Van वैन
Flats फ्लैट्स Permission पर्मिशन Village विलेज
Government गवर्नमेंट Public पब्लिक Visit विजिट
Gurantee गारंटी Problem प्रोब्लेम Writing राइटिंग
glucose ग्लुकोज picnic पिकनिक X mas एक्समस
 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

यूनिकोड और हिन्दी शब्द संसाधन (Unicode & Hindi Word Processor)

ऑनलाइन हिन्दी प्रशिक्षण हेतु लीला प्रबोध , प्रवीण एवं प्राज्ञ के नए पाठ्यक्रम

ई महाशब्दकोश E-Mahashabdakosh